SDPO रेशु कृष्णा पर होगी विभागीय कार्रवाई : गृह विभाग ने जारी किया आदेश, पति को IPS की वर्दी पहनाकर खींची थी तस्वीर

Edited By:  |
Reported By:
sdpo reshu krishna per hogi bhiwagiya karwai grih bhiwag ne jari kiya aadesh sdpo reshu krishna per hogi bhiwagiya karwai grih bhiwag ne jari kiya aadesh

PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कहलगांव अनुमंडल की तत्कालीन एसडीपीओ रेशु कृष्णा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है। रेशु कृष्णा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का फैसला लिया गया है। उन्हें 10 दिनों के अंदर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

कहलगांव अनुमंडल के तत्कालीन एसडीपीओ रेशु कृष्णा ने पति को आईपीएस वाली वर्दी पहनाकर तस्वीर खिंचवाई थी। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। तस्वीर वायरल हो जाने के बाद राज्य पुलिस महानिदेशक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया था जांच के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने 3 दिसंबर 2021 को गृह विभाग से कार्रवाई की सिफारिश की थी।

गृह विभाग ने अब विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया है। तत्कालीन एसडीपीओ को 10 दिनों के अंदर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि रेशु कृष्‍णा भागलपुर जिले के कहलगांव में एसडीपीओ थी। उन्‍होंने अपने पति सौरभ कुमार को आइपीएस की वर्दी पहना दी थी।एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर पति के साथ खुद अपनी तस्‍वीर उन्‍होंने फेसबुक पर पोस्‍ट कर दी थी। इसके बाद तो यह तस्‍वीर खूब वायरल हुआ था। हालांकि जिस समय रेशु कृष्‍णा ने इसे फेसबुक पर पोस्‍ट किया था, उस समय फेसबुक पर 20 जुलाई 2017 की तिथि अंकित है। इसके बाद यह मामला अगस्‍त 2021 में सामने आया।

रेशु कृष्णा पटना की निवासी हैं। उन्‍होंने बीपीएससी परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी। भोजपुर में कई कांडों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया था। इसके बाद वे सुर्खियों में आई थीं। वहां से उन्‍हें महिला बटालियन भेज दिया गया था। फिर कहलगांव में एसडीपीओ बनीं। यहां से सासाराम महिला बटालियन में उनका ट्रांसफर किया गया था।


Copy