Jharkhand News : स्कूल के छात्रों ने की मारपीट और खराब खाने की शिकायत

Edited By:  |
School students complained about fighting and bad food School students complained about fighting and bad food

पाकुड़:-कित्ताजोर स्थित अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट और गुणवत्ताहीन भोजन परोसे जाने का मामला सामने आया है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें न तो बेहतर भोजन मिलता है और न ही विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।


छात्रों का कहना है कि प्रबंधन की ओर से उनके साथ अक्सर मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है। कई छात्रों का कहना है कि नशे की हालत में भी उन्हें पीटा जाता है और शिकायत करने पर उन्हें डांट-फटकार सुननी पड़ती है। सूचना मिलते ही नगर परिषद पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी और सीओ अरविंद कुमार बेदिया आवासीय विद्यालय पहुंचे और छात्रों से पूरी जानकारी ली।


अधिकारियों ने भोजनशाला का निरीक्षण करने के साथ-साथ छात्रों को परोसे जा रहे भोजन की खुद चखकर गुणवत्ता की जांच की। इधर मामले की जानकारी मिलते ही अंबेडकर विचार मंच के संयोजक सुजीत विद्यार्थी भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और विद्यालय प्रबंधन से विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार से बचने की अपील की


जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि छात्रों द्वारा मारपीट और खराब भोजन की शिकायत दी गई है। मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय प्रबंधन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि यह आवासीय विद्यालय क्ल्याण विभाग द्वारा संचालित है और इसके संचालन की जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी गई है। गौरतलब है कि यह आवासीय विद्यालय कल्याण विभाग द्वारा संचालित है और इसके संचालन की जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी गई है।