सावन की अंतिम सोमवारी आज : पहाड़ी मंदिर में बम बम भोले के जयकारे के साथ भक्तों की उमड़ी भीड़

Edited By:  |
Reported By:
sawan ki antim somwari aaj sawan ki antim somwari aaj

रांची: सावन की अंतिम सोमवारी पर आज अहले सुबह से ही राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

रांची के आसपास के क्षेत्रों से कांवरिया पहाड़ी मंदिर में आकर बाबा भोले के दरबार में जलार्पण कर रहे हैं. नामकुम स्थित स्वर्ण रेखा नदी से जल लेकर पहाड़ी मंदिर तक पैदल चलकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं. लोग जल, अक्षत,चंदन ,भांग ,धतूरा,आक, फूल और बेलपत्र भगवान शिव पर अर्पण कर पूजा अर्चना करते हैं. भक्त अपने इच्छित मनोकामना के लिए भगवान शिव की पूजा करते हैं. स्वर्णरेखा नदी से पहाड़ी मंदिर तक जगह जगह पर समाजसेवियों के द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया.

वहीं रांची जिला प्रशासन की ओर से पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा करने में सुविधा को लेकर काफी तैयारी की गई . जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.


Copy