साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज : मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में शाम 5:03 से शाम 5:12 तक लोग देख सकेंगे पूर्ण चंद्र ग्रहण

Edited By:  |
Reported By:
saal ka antim chandra grahan aaj saal ka antim chandra grahan aaj

रांची: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. यह पूरे देश दुनिया में देखा जा सकेगा. बात अगर झारखंड की करें तो दोपहर 2:39 बजे से शाम 6:19 तक चंद्र ग्रहण रहेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार राजधानी रांची में 5:03 से लेकर 5:12 तक लोग 9 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण चंद्रोदय के साथ ही देख सकेंगे.

वहीं हजारीबाग में लोग शाम 5:02 से शाम 5:12 तक यानी 10 मिनट तक पूर्ण चंद्र ग्रहण देख सकेंगे. इसके बाद 6:19 तक आंशिक चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा. चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसमें सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है जिससे चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है और वह ग्रहण में आ जाता है. यह खगोलीय घटना पूर्णिमा के दिन ही घटित होती है. हिंदू धर्म में इस घटना का काफी महत्व है और इस दिन ग्रहण के दौरान लोग खाना-पीना वर्जित रखते हैं. वहीं मंदिरों के पट बंद रहते हैं और इस दौरान पूजा पाठ नहीं होता है.


Copy