रुपा तिर्की मौत की जांच : न्यायिक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौपी...सरकार की स्वीकृति के बाद होगा सार्वजनिक

Edited By:  |
Reported By:
RUPA TIRKY RUPA TIRKY

रांची- पुलिस उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के न्यायमूर्ति श्री वी के गुप्ता (झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश) ने आज वर्चुअल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट स्थानिक आयुक्त श्री एम आर मीणा को सौंप दी गई है। विधिक प्रक्रिया के तहत सरकार द्वारा अब इस रिपोर्ट को स्वीकृत किए जाने के बाद सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं, सार्वजनिक करने के 6 माह के अंदर जांच रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना की प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत बीते 3 मई को हुई थी. उनका शव सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता हुआ मिला था. रूपा तिर्की रांची की रहने वाली थी. घरवालों ने उनकी मौत को हत्या बताया था।मामले ककी गंभीरता को देखते हुए मौत की कारणों की जांच करने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी के गुप्ताके नेतृत्व मेंन्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था।


Copy