RJD सुप्रीमो के 17 ठिकानों पर CBI की रेड : लालू- राबड़ी और दो बेटियों पर FIR दर्ज, छापेमारी जारी

Edited By:  |
RJD supremo ke 17 thikanon par cbi ki raid RJD supremo ke 17 thikanon par cbi ki raid

पटना : रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले जमीन के लिखवाने के मामले में लालू के साथ ही उनके परिवार पर CBI का शिकंजा कसता जा रहा है। आज लालू के 17 ठिकानों पर CBI की रेड पड़ी है। वहीँ CBI ने लालू-राबड़ी के अलावा उनकी दो बेटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लालू यादव के परिवार पर आरआरबी घोटाले में शिकंजा कसता जा रहा है। लालू यादव के साथ ही राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों के खिलाफ भी सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में 15 लोगों के नाम हैं। इनमें लालू की दो बेटियों का नाम है।

इससे पहले तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, मीसा और उनके पति शैलेश का नाम अलग अलग मामलों में आ चुका है। सूत्रों की मानें तो अब सभी 15 आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी लोगों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।

एफआईआर में कई ऐसे लोग हैं जो लालू के गांव गोपालगंज के रहने वाले हैं। यह वह लोग हैं जिनके नाम जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी। एफआईआर में पहला नाम लालू यादव का है। उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। दूसरा नाम राबड़ी देवी का है।


Copy