कार्तिकेय सिंह गिरफ्तारी मामले में हुई सुनवाई : वकील ने कहा— बेल के लिए HC में दायर की है याचिका

Edited By:  |
rjd leader kartikey singh case big update rjd leader kartikey singh case big update

PATNA- राजद के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी मामले में आज फिर से कोर्ट में सुनवाई हुई। वारंट जारी होने के बाद भी कार्तिकेय सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आसान भाषा में कहा जाए तो वह अब तक फरार हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार आज इस मामले में सुनवाई के दौरन राजद नेता के वकील ने कोर्ट को बताया कि हम लोगों ने जमानत याचिका के लिए हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है। इसलिए अभी इस मामले में कोई कार्रवाई ना की जाय। इसके बाद दानापुर न्यायालय ने इस मामले में 12 अक्टूबर को फिर से सुनवाई करने का फैसला लिया है।

बताते चले कि 8 वर्ष पहले बिल्डर राजीव रंजन के अपहरण मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। न्यायालय ने उनके खिलाफ बेलेबल वारंट जारी किया था। पुलिस तब से उन्हें ढूंढ रही थी। बाद में जमानती वारंट को पुलिस ने दानापुर कोर्ट को वापस करने के साथ ही गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था।


Copy