सुरक्षा अलर्ट : गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार झारखंड में बढाई गई सतर्कता, दिल्ली के लिए बंद हुआ रेल पार्सल की बुकिंग

Edited By:  |
republie day ko lekar bihar jharkhand me security alert republie day ko lekar bihar jharkhand me security alert

Patna:-गणतंत्र दिवस से पहले देश मे सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके बाद बिहार और झारखंड में भी सुरक्षा एजेंसी कई तरह की सतर्कता बरत रही है.देश के कई राज्यों में जहां आतंकी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वहीं बिहार झारखंड में नक्सली घटना की भी आशंका जताई गई है.

केन्द्र एवं राज्य की सुरक्षा एजेंसी इस अलर्ट को लेकर चौकस है।राजधानी पटना और रांची में कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है और विभिन्न होटल एवं इमारत के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं नक्सल प्रभावित इलाके में विशेष चौकसी रखी जा रही है.कई जगह वाहन जांच अभियान भी तेज किया गया है.ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके.

वहीं केन्द्रीय एजेंसी के आतंकी अलर्ट के बाद विभिन्न रेलवे स्टेशनों से दिल्ली व आसपास के स्टेशनों के लिए भेजी जाने वाली पार्सल को अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है,क्योकि ट्रेनों के जरिए भेजे जाने वाले पार्सल से किसी तरह का विस्फोटक या अन्य समान भेजे जाने की आशंका है.


Copy