गुजरात का डांडी और स्वराज आश्रम : अपनी राजनीतिक अस्थिरता के बीच आरसीपी सिंह अब बापू की शरण में....

Edited By:  |
Reported By:
RCP SINGH RCP SINGH

पटना। केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के सूरत में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक, डांडी और राज आश्रम, बारडोली का दौरा किया | उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया कि उन्हें इन महापुरुषों के स्मरणस्थली आने और श्रध्हांजलि अर्पित करने का अवसर मिला|

डांडी में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा “मैं इतिहास का विद्यार्थी रहा हूँ, परन्तु आज जो यहाँ जानकारी प्राप्त हुई, वह अत्यंत ही नूतन और नवीन थी।बापू के योगदान को पूरा विश्व याद करता है, परन्तु डांडी यात्रा से बापू ने जो मानवता को संदेश दिया था, वह सचमुच युगांतकारी ऐतिहासिक था।जिस साम्राज्य में सूर्य का अन्त नहीं होता था, पूज्य बापू ने उस साम्राज्य की समाप्ति का अभियान यहाँ से प्रारम्भ किया जो अंततःपूरी दुनिया से साम्राज्यवाद की समाप्ति के रूप में प्रकट हुआ।

जिन सहकर्मियों ने इस डांडी मार्च में पूज्य बापू को साथ दिया, उनका भी योगदान अद्वितीय रहा।माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने जिस प्रकार से इस स्थल का विकास डांडी यात्रा के सन्दर्भ में कियाहै, वह निश्चित रूप से सराहनीय है।देश-विदेश के लोग यहाँ आकर डांडीयात्रा से जुड़े संस्मरणों का न सिर्फ स्मरण करेंगे बल्कि इसकी भावना अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेगें।“


Copy