लग्जरी बस से भारी मात्रा में शराब बरामद : रांची-पटना बस में राजधानी की उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
RANCHI-PATNA LUXUARY  BUS SE SHARAB KI HO RAHI HAI TASKARI RANCHI-PATNA LUXUARY  BUS SE SHARAB KI HO RAHI HAI TASKARI

PATNA:- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से ,जहां उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की राजधानी रांची से आ रही बस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।यह कार्रवाई उत्पाद विभाग ने पटना के संपतचक बाईपास में की है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि रांची से पटना आ रही आदिशक्ति नाम की बस में शराब लायी जा रही है. इस पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बस की तलाशी ली. इस दौरान आदिशक्ति ट्रैवल्स में 14 पेटी शराब मिली उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर ली. और बस के खलासी और दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया । बाजार में इस शराब की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है.

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पड़ोसी राज्य की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले बसों की जांच करने का निर्देश दिया है।इसके बावजूद एक बस से इतना ज्यादा मात्रा में शराब का मिलना कई सवाल पैदा करता है।गौरतलब है कि पटना पहुंचने से पहले बस बिहार के की जिलों से होकर आी होगी पर कहीं भी यह पकड़ में नहीं आ पाई।


Copy