राजकीय पुष्प पलाश : लाल रंग के पलाश के फूल लोगों को अपनी और काफी आकर्षित करती

Edited By:  |
Reported By:
rajkiya puspa palash rajkiya puspa palash

जमशेदपुर : खबर है जमशेदपुर की जहां पोटका विधानसभा क्षेत्रों में पेड़ो में लगे पलाश के फूल इन दिनों काफी सुंदर और आकर्षित लग रहे हैं. पलाश के फूल को हम झारखण्ड के राजकीय फूल भी कहते हैं.

बताया जा रहा है कि झारखण्ड में पलाश के फूल को राजकीय पुष्प भी कहा जाता है और यह फूल देखने में आकर्षक और काफी सुंदर लगता है. इसका वृक्ष काफी ऊंचा तो नहीं होता है, बल्कि छोटे आकार का होता है. यह झाड़ियों के रुप में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा उगते हैं. इसके पत्ते गोल और नुकीले होते हैं. जिनका रंग पीठ की ओर से सफेद और सामने की ओर हरा होता है.

लाल रंग के पलाश के फूल लोगों को अपनी और काफी आकर्षित करती है. वहीं पलाश के फूल औषधि के काम में भी आता है.


Copy