राजभवन उद्यान आज से आमलोगों के लिए खुला : आज से 7 फरवरी तक पहचान पत्र दिखाकर लोग घूम सकते हैं पार्क, तो आईये देर किस बात की, राजभवन पार्क का उठायें आनंद

Edited By:  |
Reported By:
rajbhawan udyan aaj se aamlogo ke liye khula rajbhawan udyan aaj se aamlogo ke liye khula

रांची : राजभवन उद्यान आज से आम लोगों के भ्रमण के लिए खोला जा रहा है. पार्क में आज से 7 फरवरी 2023 तक लोग घूम फिर सकते हैं. राजभवन के गेट नंबर 2 के सामने से प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. प्रवेश से पहले प्रत्येक लोगों की सुरक्षा जांच सघनता से की जाएगी. इसलिए सभी व्यक्तियों को पहचान पत्र लेकर आने की अनुमति दी गई है. राजभवन उद्यान प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक खुला रहेगा.वहीं उद्यान में प्रवेश दिन के 1:00 बजे तक ही कर सकते हैं.

आपको बता दें कि राजभवन प्रबंधन ने लोगों को घूमने के लिए राजभवन पार्क ओपन करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

राजभवन उद्यान में 200 किस्म के 15,000 से अधिक गुलाब के फूल लगे हैं. मौसम में फूल सहित विभिन्न प्रकार के फल, रुद्राक्ष, कल्पतरू, पीला बांस के वृक्ष, मसाला पौधा, औषधि पौधे आदि देख सकते हैं . 9 प्रकार के फाउंटेन बच्चों के खेलने के लिए पार्क हैं. पार्क में आर्टिफिशियल ऑक्टोपस एवं सोहराय पेंटिंग आदि भी दर्शक देख सकेंगे.


Copy