सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना : मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी ,जानें हर पल की अपडेट्स

Edited By:  |
Preparations complete at counting centers; know updates of every moment Preparations complete at counting centers; know updates of every moment

पटना:-बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सुबह8 बजे मतगणना शुरू होगी जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि इस बार बिहार में किसकी बहार है। बता दे कि इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था।243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए122 सीटों की जरूरत है। मतदान की गिनती सुबह8 बजे से46 केंद्रों पर शुरू होगी।

इसको लेकर सुबह से ही सभी जिलों में तैयारीहो गई है और अब महज कुछ देर के बाद मतगणना शुरू हो जायेगा ।पूर्वी चंपारण जिले के बारह विधानसभा के चुनाव काउंटिंग के लिए दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए है । एक एमएस कालेज और दूसरा डायट भवन ।


रोहतास:-जिले के सात विधानसभा की मतगणना कार्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार आदि पदाधिकारीयों ने सुरक्षा विधि व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया जिला के7विधानसभा की मतगणना कार्य शांति व्यवस्था के साथ निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस तत्पर है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे से भी नज़र रखी जा रही है।

प्रत्याशी तथा उनके प्रतिनिधि अभिकर्ता को जांच पड़ताल के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जानकारी। मतगणना केंद्र में मोबाइल ज्वलनशील वस्तु इलेक्ट्रिक समान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


वहीं मतगणना कार्य के बीच यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी समेत पुलिस बल की तैनाती विभिन्न टुकड़ियों को किया गया है। चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पुलिस तत्परता से तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाएं रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि रोहतास जिले के7 विधानसभा के मतगणना केंद्र तकिया सासाराम में शांति व्यवस्था के साथ निष्पक्ष ढंग से कराएं जाने के लिए चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्था किया गया है।


बांका:-वहीं बांका में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बांका के पांच विधानसभा के लिए गणना केंद्र बांका के पी भी एस कॉलेज मे बनाया गया हैlगणना केंद्र एवं आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैlतीन लेयर की सुरक्षा की गयी बांका शहर के जगह जगह ड्राप स्थल बनाया गया है। जहा पुलिस अभिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयीlमतगणना के के लिए सभी विधानसभा में14 टेबल बनाये गए है।


आरा:-आरा बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आज जनता के जनादेश की बारी है। भोजपुर जिले के आरा शहर के बाजार समिति प्रांगण में भोजपुर जिले के सात विधानसभासीटों के लिए मतगणना होगी जिसको लेकर सुबह से ही मतगणना कार्य में लगे पदाधिकारी पहुंच गए हैं।बाजार समिति प्रांगण में मतगणना की तैयारी चल रही है। सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। इसको लेकर 14 टेबल मतगणना केंद्र में लगाए गए हैं। वहीं जिले के सातों विधानसभा के परिणाम जानने के लिए पूरे जिले के लोग इंतजार कर रहे हैं।


सीवान:-बिहार विधानसभा का चुनाव के बाद अब मतगणना की तैयारी हो गई है। DAV पीजी कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से मतगणना किया जाएगा और उसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

शेखपुरा:-जवाहर नवोदय विद्यालय मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था।दोनों विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14/14 टेबल की व्यवस्था। सुबह से ही मतगणना में प्रवेश कर रहे है अभिकर्ता।


छपरा :छपरा की दसों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मतगणना स्थल बाजार समिति में मुस्तैद दिखाई दे रहा है। सुबह छह बजे से ही सभी दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं और मतगणना कर्मियों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरे परिसर में तैनात हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया निर्बाध और शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।

सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्सुकता स्पष्ट दिख रही है। सभी की निगाहें उस पल पर टिकी हैं जब ईवीएम से निकलने वाले आंकड़े यह तय करेंगे कि अगले पाँच वर्षों तक क्षेत्र की कमान किसके हाथों में होगी। थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है और इसके साथ ही दसों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होने लगेगा.


मुंगेर:-मुंगेर जिले के मतगणना केंद्र डीजे कॉलेज में काउंटिंग शुरू होने वाले हैं ऐसे सभी दलों के प्रत्याशी का आना भी शुरू हो गया। सुरक्षा को लेकर कड़ी इंतजाम किए गए। मुख्य प्रवेश द्वारा के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है। मतगणना में लगे कुल कर्मियों की संख्या265 है, सुबह8:00 बजे से मत करना की जाएगी, सुरक्षा में तैनाती700 पुलिस300 पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र के बाहर सभी दलों के समर्थक की भीड़ देखी जा रही है।


गया जी:-गया जी जिए में कुल दस विधानसभा सीट पर11 नवम्बर को मतदान हुई थी जिसकी मतगणना आज14 नवम्बर को सुबह8 बजे से शुरू होगी। आपको बता दे कि गया कॉलेज मतगणना केंद्र पर5 विधानसभा व बाजार समिति मतगणना केंद्र पर5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कार्य शुरू होगा।इसके पूर्व मतगणना स्थल परिसर से लेकर बाहर तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व बिहार पुलिस बलो की तैनाती की गई है।गया कॉलेज मतगणना केंद्र पर गुरुआ,गया शहर,टिकारी,बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना किया जाएगा। तो वही बाजार समिति मतगणना केंद्र पर बाराचट्टी,बोधगया,शेरघाटी,इमामगंज व अतरी विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना किया जाएगा।मतगणना स्थल परिसर तक प्रवेश के लिए लोगो को पहचान पत्र जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।