पुलिस वाला गुंडा : BMP जवान शशिभूषण सिंह स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर लाखों की लूट मामले का निकला आरोपी..

Edited By:  |
Reported By:
POLICE WALA NIKLA KIDNAPPER POLICE WALA NIKLA KIDNAPPER

Patna:पटना के बीएमपी जवान शशिभूषण सिंह का अपहरण नहीं हुआ है,बल्कि वह एक स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर 55 लाख लूटने का मामले में खुद आरोपी है और सारण पुलिस ने उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया है.इस मामले का खुलास होने के बाद पटना पुलिस ने राहत की सांस ली है क्योंकि बीएमपी जवान शशिभूषण की पत्नी ने अपहरण की शिकायत पुलिस से थी जिसके बाद हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में पटना पुलिस बीएमपी जवान की खोजबीन में लग गई थी पर बाद में उसे पता चला कि बीएमपी जवान को सारण पुलिस उठा कर ले गई है.बीएमपी जवान शशिभूषण की संलिप्तता एक स्वर्ण व्यवसाई का अपहरण कर 55 लाख की सोना लूट के मामले में सामने आई है.

बताते चलें कि सारण जिला में 5 सितम्बर को यूपी के बरेली के एक स्वर्ण व्यवसाई को अग़वा कर उससे 55 लाख के सोने की लूट हुई थी. अग़वा व्यवसाईं को आरा के पास रिहा किया गया था. जाँच मे सामने आया था की इस घटना मे कुछ अपराधी वर्दी मे भी थे जिन्होंने जाँच के नाम पर व्यवसाईं की गाड़ी को रुकवाया था और फिर लूट के लिए अपहरण कर लिया था. मोबाईल सर्विलांस के आधार पर बीएमपी जवान शशिभूषण सिंह की पहचान हुई और लोकेशन के आधार पर उसको सारण पुलिस ने उठा लिया.सारण पुलिस इस मामले में अभी बीएमपी जवान शशिभूषण सिहं से पुछताछ कर रही है और जल्द ही स्वर्ण व्यवसाई का अपहरण कर 55 लाख की लूट मामले का खुलासा कर सकती है.


Copy