मनेर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला : पटना से सटे मनेर के अमनाबाद में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, बाल-बाल बचे सिटी एसपी

Edited By:  |
Reported By:
Police team was attacked in sand mafia in Amanabad of Maner adjoining Patna, city SP narrowly survived Police team was attacked in sand mafia in Amanabad of Maner adjoining Patna, city SP narrowly survived

एंकर- बिहार में बालू माफियाओं के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बालू खनन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प तो आम सी बन गयी है. अब इन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ये लोग पुलिस पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा घटना राजधानी पटना से मनेर के आमनाबाद की हैं जहां पर बालू माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की है.

मनेर के आमनाबाद में बालू माफिया के बीच गोलीबारी मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी. इस दौरान माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. फायरिंग में सिटी एसपी के बाल-बाल बचने की बात कही जा रही है.

पुलिस की माने तो फरार बालू माफिया श्री राय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी. श्रीराय के घर पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ माफियाओं ने टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें सिटी एसपी बाल-बाल बचे. मौके से पुलिस ने तीन महिला को गिरफ्तार किया है साथ ही हथियार भी बरामद किया गया है.

बता दें कि अमनाबाद सोन नदी बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई थी. घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, साथ ही करीब 9 लोग घायल हो गए है. मृतक की पहचान पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र के शत्रुघ्न, हरेंद्र और लालदेव के रूप में हुई है, जबकि चौथे मृत मजदूर की पहचान भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र निवासी विमलेश कुमार सिंह उर्फ गोरेलाल के रूप में हुई है


Copy