अमित खरे बने पीएम मोदी के सलाहकार : 30 सितम्बर को रिटायर हुए अमित खरे झारखंड कैडर के IAS...

Edited By:  |
Reported By:
PM MODI ADVISOR PM MODI ADVISOR

दिल्ली- झारखंड कैडर के आईएएस रहे अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खरे को पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त करने के प्रस्ताव कोमंजूरी दी और उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। वह 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी खरे इसके पूर्व मानव संसाधन व सूचना प्रसारण सचिव भी रहे हैं. पीएमओ में उनकी संविदा नियुक्ति भारत सरकार के सचिव की रैंक व स्कैल पर की गई है। वह दो वर्ष. तक इस पद पर रहेंगे। अमित खरे ने झारखंड में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निभाया है। वे झारखंड में रघुवर सरकार के कार्यकाल में विकास आयुक्त थे। उसके बाद वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए। अमित खरे अविभाजित बिहार में पटना के डीएम भी रह चुके हैं.


Copy