पीएम मोदी : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को करेंगे संबोधित...डाक टिकट भी होगा जारी

Edited By:  |
Reported By:
PM MODI PM MODI

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी17 मई को सुबह 11 बजे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री डाक टिकट भी जारी करेंगे।

क्या है ट्राई

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि भारत में दूरसंचार पर नियंत्रण हेतु एक स्वायत्त नियामक प्राधिकरण है। इसका गठन 1997 में भारत सरकार द्वारा किया गया था।इसकी स्थापना भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम 1997 एवं बाद में इसी अधिनियम के 2000 संशोधन के द्वारा यथासंशोधित कर की गई थी जिसका मिशन भारत में दूरसंचार संबंधित व्यापार को नियमित करना था। भारत का दूर संचार नेटवर्क एशिया की उभरती अर्थ व्‍यवस्‍थाओं में दूसरा सबसे और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है।प्राधिकरण का लक्ष्य भारत में दूरसंचार के विकास के लिए ऐसी रीति तथा ऐसी गति से परिस्थितियां सृजित करना तथा उन्हें संपोषित करना है, जो भारत को उभरते हुए वैश्विक समाज में एक अग्रणी भूमिका निभाने में समर्थ बना सके। प्राधिकरण का उद्देश्य है एक ऐसा उचित और पारदर्शी परिवेश उपलब्ध कराना, जो समान अवसरों के लिए प्रोत्साहित करें। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।


Copy