पटना में लगा 'आम' का मेला : कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन, महोत्सव में दर्जनों किस्म है मौजूद

Edited By:  |
patna me laga aam ka mela patna me laga aam ka mela

पटना : खबर है राजधानी पटना से जहां आम के सीजन में आमों का मेला लग गया है। इस मेले में सैकड़ों वेराइटी के आम मौजूद है जिन्हे देख कर आपका मन खाने को ललच जायेगा। तो जल्दी कीजिए और चले आइये पटना के ज्ञान भवन जहां आपको चारों तरफ आम ही आम दिखाई देगा।

ज्ञान भवन के आस पास आम की खुशबू फिजाओं में घुल चुकी है। यहाँ आते ही आपका मन आम खाने को लालायित हो जायेगा। इस आम महोत्सव का उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया है। बता दें कि इस महोत्सव में कई राज्यों से आम यहां विभिन्न प्रतिनिधियों के द्वारा लाया गया है। खास बात यह है कि इस महोत्सव में प्रतियोगिता भी होगी। 2 दिन तक चलने वाले महोत्सव में दर्जनों किस्म की आम लाई गई है।

इस महोत्सव में लाये गए आमों के नाम सुनकर आप चौंक जायेंगे। यहाँ लाये गए आमों का नाम है- लंगड़ा, मालदा, सीपिया, बम्बई, बीजू, सुकुल, हापुस, तोतापुरी, रत्नागिरी, बगीनापल्ली.... ।


Copy