हादसा : पटना के मनेर में आपस में टकराकर गंगा में डूबी नाव...कई यात्री अब भी लापता

Edited By:  |
Reported By:
patna me ganga me dube yatrio se bhari boat. patna me ganga me dube yatrio se bhari boat.

पटना-राजधानी पटना से सटे मनेर में गंगा नदी की तेज धार में बहे यात्रियों को खोजबीन जारी है.कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैजबकि कई अभी भी लापता हैं.मौके पर एसडीआरेफ समेत कई अन्य टीम खोजबीन में जुटी है.

बताते चलें कि बीती शाम मनेर के शेरपुर के समीप गंगा की तेज लहरों के कारण दो नावें आपस में टकरा गयीं. इसमें एक नाव डूब गयी. इस नाव पर महिला और बच्चे समेत करीब 50 लोग सवार थे.इनमें से 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था जबकि 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं.वहीं जिला प्रशासन 5 लोगों के लापता होने की बात कह रहा है.लपता यात्रियों के परिजन परेशान हैं.महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल है.लापता होने वाले लोग दानापुर शाहपुर इलाके के बताये जा रहे हैं.

जिलाधिकारी चंद्रेशखर सिंह ने बताया है कि लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है.50 में से 45 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले जा चुकें हैं जबकि पांच लापता है.रात में अंधेरे की वजह से खोजबीन में परेशानी हो रही थी.इसलिए सुबह होने पर खोजबीन फिर से शुरू की गई है. मौके पर रात भी लोगों को भीड़ लगी रही.


Copy