जब घर छोड़कर भागने लगे लोग : पटना के पेट्रोल पंप से CNG गैस लीक होते ही चारो तरफ छा गया अंधेरा

Edited By:  |
Reported By:
PATNA KE PETROL PUMP PER BADA HADSA TALA PATNA KE PETROL PUMP PER BADA HADSA TALA

पटना सिटी- बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज में आज सुबह-सुबह ग्रामीणों में भगदड़ मच गई जिसके बाद सभी लोग अपना-अपना घर छोड़कर भागने लगे।इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल दीदारगंज में आज एक बड़ा हादसा होते होते बचा गया पर स्थिति ऐसी बनी कि लोग डर गए.मामला ऐसा हुआ कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला स्थित सरदार अजीत सिंह ढिल्लन पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस का रिसाव बहुत तेजी से होना शुरू हो गया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अंधेरा सा छा गया।इसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों को छोड़कर भागना शुरू कर दिए.. कोई गंगा किनारे तो कई ने रेलवे लाइन पर शरण लेना शुरू कर दिया।अपने अपने परिबार को लोग लेकर गंगा उस पार भी भागना शुरू कर दिए।

इसकी सूचना तत्काल स्थानीय दीदारगंज थाना और फायर यूनिट को दी गई जिसके बाद फायर यूनिट की 3 यूनिट गाड़ियां मौके पर पहुंची.इस बीच मौके पर पहुंचे सीएनजी इंजीनियर भी लीकेज को ठीक करने की कोशिश करने लगे.फिलहाल सीएनजी गैस लीक से ग्रामीणों में काफी गुस्से का माहौल है उनका साफ तौर पर कहना है कि घनी आबादी के बीच में 2 पेट्रोल पंप है पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से उनके गांव के लोग हमेशा डरे रहतें हैं।ग्रामीणों ने बताया कि ठीक एक साल पहले भी इसी पेट्रोल पंप के 50 मीटर की दूरी पर भीषण आग लगी थी जिसमें बिहार के कई जिलों से तीन दर्जन फायर यूनिट की गाड़ियां मंगाई गई थी और खुद अग्निशमन विभाग के D.G शोभा अहोतकर ने मोर्चा संभाला था जिसके बाद आग पर काबू पाया गया था ठीक उसी तरह की घटना की पुनरावृति आज हो सकती थी लेकिन गनीमत यह रही की समय रहते लोगों ने और इंजीनियर्स ने मोर्चा को संभाल लिया,ओर बड़ा हादसा होते होते बच गया।


Copy