Bihar : पटना HC के CJ ने किया नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन
PATNA : आज गया स्थित बिपार्ड संस्थान द्वारा 03 नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया। इसमें पूरे देश में नए कानून BNS के तहत गंभीर शीर्ष पहली सज़ा रसूलपुर थाना के धनाडीह गांव में हुए तिहरे हत्याकांड से संबंधित कांड संख्या -133/ 24) में 14 दिनों मे अनुसंधान पूर्ण करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था।
तदोपरांत न्यायालय में त्वरित विचारण के बाद घटना के 50वें दिन न्यायालय द्वारा दोनों दोषी अभियुक्तों को उम्रकैद सहित आर्थिक दंड की सजा सुनाई गईं।
सेमिनार में एसपी डॉ. कुमार आशीष ने पूरे घटनाक्रम और पुलिस अनुसंधान सहित अभियोजन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर एक PPT व्याख्यान भी दिया, जिसकी वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अनुकरणीय प्रयास बताया। नए कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के प्रमुख लोगों द्वारा विचार मंथन लगातार जारी है।
इस सेमिनार में आलोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) बंगलौर, बरिंदरजीत सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) उत्तराखंड, हिमांशु शेखर सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोलांगीर (उड़ीसा) द्वारा भी नए कानून के अनुपालन में उत्पन्न चुनौतियों और समस्याओं के संबंध में PPT व्याख्यान दिया गया।
साथ ही इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय, एडवोकेट जनरल बिहार, निदेशक बिपार्ड, प्रधान सचिव (गृह) बिहार, प्रधान सचिव (सा०शा०) सहित 26 राज्यों और 08 उच्च न्यायालयों के कई वरीय अधिकारी/ न्यायाधीश की गरिमामयी उपस्थिति रही।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)