AIRPORT पर कोरोना : पटना एयरपोर्ट पर 4 यात्रियों और 8 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

Edited By:  |
PATNA AIRPORT PER CORONA KA ATTACK PATNA AIRPORT PER CORONA KA ATTACK

Patna:बड़ी खबर पटना एयरपोर्ट से हैं जहां निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इस रिपोर्ट के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया क्योंकि इन कर्मचारियों और यात्रियों की वजह से ही दूसरे कर्मियों और यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।इसके लिए संबंधित लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह आई एक फ्लाइट्स के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दिल्ली और मुंबई से आने वाले 2-2 यात्री भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट पर मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, बेंगलुरु और कोलकाता से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है.इसके बावजूद यात्री कोरोना पॉजिटिल मिल रहें हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया 72 घंटे की जगह 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आधार पर यात्रा की अनुमति देने का निर्णय ले सकता है।इस निर्णय के बाद हवाई यात्रा करने वाले लोगों को जांच आर रिपोर्ट को लेकर खाशी परेशानी हो सकती है.


Copy