पशुपालको के लिए खुशखबरी : नवनियुक्त पशु चिकित्सकों को CM सौपेंगे नियुक्ति-पत्र, कई अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

Edited By:  |
pashupalkon ke liye khushkhabari pashupalkon ke liye khushkhabari

पटना : बिहार के पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का अब नहीं रहेगी। बिहार सरकार मंगलवार को सैकड़ों नवनियुक्त पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने जा रही है। जिसके बाद पशुपालकोंको अब अपने पशुओं के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ही चिकित्सा सुविधा मिल जाएगी।

मंगलवार 27 सितंबर को पटना स्थित ज्ञान भवन में पशुपालन विभाग के द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के द्वारा CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव सैकड़ों नवनियुक्त पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे।

CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव पशुपालन चिकित्सा सेवा के 283 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। आपको बता दें कि इनकी नियुक्ति की अनुशंसा बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने की है। नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह के दौरान इस कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री अफाक अहमदके साथ-साथ पशुपालन विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।


Copy