पर्यावरण मंत्री ने पटना जू का किया औचक निरीक्षण : नीरज कुमार बबलू ने बढ़ती गर्मी को लेकर दिया निर्देश, जानें क्या कहा...

Edited By:  |
Reported By:
paryawaran mantri ne patna zoo ka kiya auchak nirikshan paryawaran mantri ne patna zoo ka kiya auchak nirikshan

पटना : बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आज पटना जू का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने जानवरों की मौजूदा स्थिति और गर्मी से उनके बचाव के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं इसका भी निरीक्षण किया है।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जू में आये सैलानियों के लिए भी जगह-जगह पानी पिलाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि जानवरों के लिए बेहतर इंतजाम करने और गर्मी को लेकर सभी व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

बता दें कि इन दिनों सूबे में भीषण गर्मी पड़ रही है। पटना में लू का कहर लगातार जारी है। पटना में पिछले तीन दिनों से पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। बढ़ती लू को देखते हुए आंगबाड़ी केंद्रों पर कर्मियों को ओआरएस के घोल को रखने का आदेश दिया गया है। जिसको लेकर दिशा निर्देश भेजे जा चुके हैं।


Copy