परीक्षा स्पेशल ट्रेन : परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल ने रेलवे एग्जाम स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का लिया निर्णय

Edited By:  |
Reported By:
parikchha  special  train  parikchha  special  train

रांची :रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एग्जाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. रेल मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश दिया था,जिसके बाद ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया–सिकंदराबाद–हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया. इसको लेकर रांची रेल मंडल की ओर से सूचना भी जारी की गई है.

ट्रेन संख्या 08615 हटिया-सिकंदराबाद रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून शुक्रवार को (केवल 01 ट्रिप),हटिया से चलाई जाएगी ताकि इस क्षेत्र के परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान सफर करने में कोई परेशानी ना हो. मामले को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है. इस ट्रेन का हटिया से प्रस्थान 23:55 बजे होगा. ट्रेन राउरकेला,झारसुगुड़ा,सम्बलपुर सिटी,ढ़ेंकानाल,कटक,भुवनेश्वर,खोरधारोड ब्रह्मपुर,पालसा,श्रीकाकुलम रोड,विजयनगरम,विशाखपट्टणम,राजमुंदरी और विजयवाड़ा होते हुए 12 जून (रविवार) को 11:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

इसी तरह 08616 सिकंदराबाद-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सोमवार,13 जून को (केवल 01 ट्रिप),सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान 19:30 बजे होगा और यह ट्रेन विजयवाड़ा,राजमुंद्री,विशाखपट्टणम,विजयनगरम,श्रीकाकुलम रोड,पलासा,ब्रहमपुर,खोरधा रोड,भुवनेश्वर,कटक,ढ़ेंकानाल,संबलपुर सिटी,झारसुगुड़ा और राउरकेला होते हुए 15 जून (बुधवार) को 06:00 बजे हटिया आएगी.

रेल मंत्रालय की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया–सिकंदराबाद–हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में एसएलआर डी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच यानी कुल 22 कोच होंगे.


Copy