पंचायत चुनाव का दूसरा चरण : झारखंड के 16 जिला के 50 प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग.. मतदाताओं में विशेष उत्साह

Edited By:  |
Reported By:
PANCHYAT SARKAR  BANANE KE LIE VOTERS KI UMRI BHID. PANCHYAT SARKAR  BANANE KE LIE VOTERS KI UMRI BHID.

RANCHI:-झारखंड में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है।अपने पंचायत की सरकार बनाने को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.यही वजह है कि कई बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है.

दूसरे चरण में 16 जिला के कुल 50 प्रखंडों में मतदान हो रहा है.शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

अलग अलग पदों के लिए प्रत्याशियों की संख्या एवं अन्य डिटेल्स इस प्रकार हैं.

दूसरे चरण में कुल जिला16

प्रखंड 50

पंचायत 872

मतदान केंद्र की संख्या 10614

पुरुष मतदाता 19,90,581

महिला मतदाता 18,92,035

तृतीय लिंग 12

मतदान केंद्र 10614

अतिसंवेदनशील 3700

संवेदनशील 4451

सामान्य 2463

कुल पद जिस पर चुनाव होना है

ग्राम पंचायत सदस्य

रिक्त पद 10614

नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 18537

अस्वीकृत नामांकन 735

निर्विरोध निर्वाचित 4975

एक भी नामंकन नहीं होने वाली सीट 516

पद जिस पर मतदान होना है 5023

कुल अभ्यर्थी जिनके लिए मतदान होगा 12533

ग्राम पंचायत मुखिया

रिक्त पद 872

नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 5857

अस्वीकृत नामांकन 231

निर्विरोध निर्वाचित 6

एक भी नामंकन नहीं होने वाली सीट 0

पद जिस पर मतदान होना है 866

कुल अभ्यर्थी जिनके लिए मतदान होगा 5141

पंचायत समिति सदस्य

रिक्त पद 1059

नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 3937

अस्वीकृत नामांकन 112

निर्विरोध निर्वाचित 111

एक भी नामंकन नहीं होने वाली सीट 10

पद जिस पर मतदान होना है 938

कुल अभ्यर्थी जिनके लिए मतदान होगा 5383

जिला परिषद सदस्य

रिक्त पद 103

नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 708

अस्वीकृत नामांकन 54

निर्विरोध निर्वाचित 01

एक भी नामंकन नहीं होने वाली सीट 00

पद जिस पर मतदान होना है 102

कुल अभ्यर्थी जिनके लिए मतदान होगा 615


Copy