पंचायत चुनाव का चौथा चरण : लोकल जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदाताओं में खाशा उत्साह

Edited By:  |
PANCHYAT CHUNAV KO LEKAR MATDAN ME VOTER UTSAHIT PANCHYAT CHUNAV KO LEKAR MATDAN ME VOTER UTSAHIT

पटना. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का आज चौथा चरण है और इसके लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है।इस चौथे चरण में राज्य के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहें हैं।यह वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।

विभिन्न जिलों के मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं में खाशा उत्साह देखा जा रहा है।मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की ज्यादा संख्या देखी जा रही है।कई मतदान केन्द्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही लंबी लंबी कतारें लग गयी थी।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) के अनुसार चौथे चरण के लिए 7729 भवनों में 11318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वोगस वोटिंग को रोकने के लिए भी इस चरण से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस बार 24586 पदों के लिए कुल 75808 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण का चुनाव परिणाम 22 और 23 अक्टूबर को आएगा.


Copy