झारखंड पंचायत चुनाव : कैबिनेट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने पर फैसला संभव

Edited By:  |
PANCHYAT CHUNAV PANCHYAT CHUNAV

रांची- आज झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होनी है। जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी। आज होने वाली कैबिनेट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने पर फैसला लिया जा सकता है।

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव 2015 में हुआ था. पांस सालों का कार्यकाल पूरा होने के बाद कोरोना संक्रमण के कारण दिसंबर 2020 में पंचायत चुनाव नहीं हो सके और पंचायती संस्थाएं विघटित हो गयीं. दूसरी ओर सरकार ने 7 जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर छह माह के लिए कार्यकारी संस्थाओं का गठन किया. कोरोना के कारण इस बार भी चुनाव नहीं हो सका. जिसके बाद राज्यपाल की सहमति के बाद दोबारा एक्सटेंशन दिया गया. अब चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.


Copy