पहली बार बिहार विधानसभा में मना योग डे : अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन, विधायकों ने की शिरकत

Edited By:  |
pahli bar bihar vidhansabha me mana yoga day pahli bar bihar vidhansabha me mana yoga day

पटना : बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष, भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष तथा विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर आज बिहार विधान सभा परिसर में योग शिविर का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर स्वामी शशिभूषण वर्मा तथा स्वामी निशांत कुमार के मार्गदर्शन में सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक सभी को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान कई मंत्री भी विधानसभा परिसर में रहे मौजूद।

इस मौके पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि योग भारत की सदियों पुरानी परंपरा और विरासत है, जिसे आज दुनिया ने स्वीकार कर लिया है। हमें इस परंपरा को अपनी जीवन शैली में जोड़कर तन को स्वस्थ और मन को प्रसन्नचित्त रखना होगा। बिहार विधायिका के सदस्यगण आपस में मिलकर इस विरासत को नई पीढ़ी के साथ-साथ आम जन तक पहुंचाए ।

योग शिविर में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन एवं जिवेश कुमार विधायक सर्वश्री प्रेम कुमार, संजय सरावगी, हरिशंकर ठाकुर बचौल, अजय कुमार सिंह, समीर कुमार महासेठ, ललन कुमार, जयप्रकाश यादव, डा. निक्की हेम्ब्रम, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधान पार्षद उपेन्द्र प्रसाद एवं पवन कुमार पाण्डेय, प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा सहित बड़ी संख्या में विधान सभा के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण ने इस योगाभ्यास में भाग लिया ।


Copy