सत्र का तीसरा दिन : विधानसभा के बाहर विपक्ष ने धान खरीदी पर किया जोरदार प्रदर्शन

Edited By:  |
Opposition held strong demonstration outside the assembly on paddy purchase Opposition held strong demonstration outside the assembly on paddy purchase

रांची:- झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र तीसरे दिन भी पोर्टिको में विपक्ष विधायक के द्वारा प्रदर्शन हंगामा किया जा रहा है, वहींइस मुद्दे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस बार भी झारखंड सरकार धान की खरीदी करेगी, लेकिन किस को इंतजार करना पड़ेगा, 15 दिसंबर से सरकार धान खरीदें देगी, वहीं केंद्र सरकार धान की खरीदी पर सहयोग नहीं कर रही हैं, सदन के अंदर और सदन के बाहर हंगामा पर उन्होंने कहा कि कल भी विपक्ष के द्वारा जिस तरह से हंगामा किया गयावैसा ही आज भी देखने को मिल रहा है।

इस मुद्दे पर भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सरकार लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार चर्चा नहीं करना चाह रही है। फिर चाहे वह छात्रवृत्ति के मुद्दे हो या किसान की धान खरीदी के मुद्दा हो, किसी पर सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि हम लोग हर मुद्दे पर चर्चा की बात कर रहे हैं, वहीं विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर हैं किसानों और छात्रों का नहीं सुना जा रहा है। इस पर हम लोग चर्चा के लिए सरकार को कह रहे हैं लेकिन सरकार तैयार नहीं है। किसानों को सही मूल देने का वादा किया था अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होना है और सरकार इस मुद्दे पर भी चर्चा करें। विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि सरकार किसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है।