साहब से ठगी : पूर्णियां कमिश्नर बनकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से एक लाख रूपये ठग लिए.. जानिए पूरा मामला

Edited By:  |
officer se one lakh ki thagi. officer se one lakh ki thagi.

Purnea:-बिहार में साइबर अपराधियों द्वारा फर्जीवाड़ा और ठगी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है..ये अपराधी आमलोगो के साथ ही अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगें हैं...ताजा मामला पूर्णिया से जुड़ा हुआ है..यहां के कमिश्नर के नाम पर साइबर अपराधियों जिला निर्वाचन पदाधिकारी से एक लाख रुपए की ठगी कर ली।ठगी की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू करी दी है.

मिली जानकारी के अनुसार साइवर अपराधियों ने अपने व्हाट्सएप नंबर के डीपी में पूर्णिया के कमिश्नर गोरखनाथ की तस्वीर लगाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास को मैसेज भेजकर एक लाख रुपए की मांग की।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने भी बिना जांच पड़ताल के उस नबंर को पर एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और बाद में जह पैसे भेजे जाने की जानकारी देने के लिए कमिश्नर को फोन किया तो फर्जीवाड़े का पता चला.. उसके बाद तत्काल को आयुक्त के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने खजांची हाट थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

वहीं इस संबंध में कमिश्नर गोरखनाथ ने बताया कि उनके नाम का फर्जी तरीके से उपयोग करके लगातार ठगी की कोशिश की जा रही है.एक सप्ताह पहले भी उनके नाम पर अपराधियों ने कटिहार के एसपी,पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी और आयुक्त कार्यालय के कई स्टाफ को भी मैसेज भेजकर रूपए की मांग की थी ..पर उनलोगों ने इसकी जानकारी उनतक समय रहते पहुंचाई थी जिसके बाद उन्हौने रूपया देने से मना किया था और पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग को कहा था..इस बीच अपराधियों ने जिला निर्वाचन पधाधिकारी से ठगी कर ली है.कमिश्नर ने आमलोगों के साथ ही सभी अधिकारियों को आगाह किया कि अगर किसी तरह की डिमांड उनके नाम से की जाती है तो वे तत्काल इसकी सूचना उन्हें और पुलिस विभाग को दें ताकि संबंधित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.


Copy