नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों का टूटा सब्र : बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ नियोजन की मांग को लेकर किया उग्र प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
niyojan ki mang ko lekar visthapiton ka tuta sabra niyojan ki mang ko lekar visthapiton ka tuta sabra

बोकारो : खबर है बोकारो की जहां अप्रेंटिस किए विस्थापित बेरोजगार युवकों ने बोकारो स्टील के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार और प्लांट जाने वाले मुख्य सड़क को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर दिया. विस्थापित बेरोजगार युवक नियोजन की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.


विस्थापित बेरोजगार युवक विस्थापित अपरेंटिस संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं. बोकारो स्टील प्रबंधन के द्वारा विस्थापित युवाओं को अपरेंटिस कराए जाने के बाद नियोजन देने की बात कही गई थी. लेकिन वर्ष 2016 से अप्रेंटिस कराए जाने के बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को नियोजन नहीं दिया जा रहा है. इसी को लेकर अपरेंटिस बेरोजगार विस्थापित युवाओं ने बीएसएल के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार तक पहुंचकर धरने पर बैठ गए.


प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने कहा कि जब तक हमें एक मुफ्त1500नियोजन नहीं मिल जाता है तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. क्योंकि कई दौर की वार्ता होने के बाद भी बोकारो स्टील प्रबंधन अपने वादे से मुकरने का काम कर रही है. विस्थापित युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर बाहर के लोगों को चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में प्रबंधन बहाल करने का काम करेगी तो हमलोग किसी भी हद तक जाने का काम करेंगे.

बोकारो स्टील प्रबंधन ने हमें प्रशिक्षित इसलिए किया था ताकि प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को सेल प्रबंधन नौकरी दे सके.आंदोलनकारियों का कहना है कि हमारी उम्र भी पार हो रही है. ऐसे में हमें उम्र में भी छूट मिलनी चाहिए.