शपथ ग्रहण पर फंसा पेंच : नीतीश को गवर्नर ने फौरन समय देने से किया इंकार

Edited By:  |
nitish ko fauran samay deney sey kiya inkaar nitish ko fauran samay deney sey kiya inkaar

PATNA-अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद एक नई बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण समारोह के लिए फौरन समय देने से गवर्नर ने इंकार कर दिया है। नीतीश को कार्यवाहक सीएम बने रहने को कहा गया है। राज्यपाल ने कहा कि हम सोच कर बताएंगे।

भाजपा कोर ग्रुप ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद शाम को महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इधर, बिहार के सियासी संकट के मद्देनजर भाजपा ने मंगलवार शाम को ही कोर ग्रुप की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद और शहनवाज हुसैन मंगलवार शाम को पटना पहुंचे। यहां सियासी घमासान के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

भाजपा-जदयू का 21 महीने पुराना गठबंधन टूटा

नीतीश के इस कदम के बाद भाजपा और जदयू का 2020 में बना गठबंधन टूट गया है। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश ने राजभवन में कहा था कि पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में NDA से गठबंधन तोड़ने की बात कही है।


Copy