नीतीश कैबिनेट ने 19 एजेंडों पर लगाई मुहर : जानिये क्या-क्या लिये गए फैसले....

Edited By:  |
Reported By:
nitish kabinet ne 19 ejendon par lagai muhar nitish kabinet ne 19 ejendon par lagai muhar

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 19 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को सौगात देते हुए इंटर्नशिप राशि में इजाफा किया है। जूनियर डॉक्टरों के इंटर्नशिप राशि को 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है। साथ ही अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें कि मुख्य सचिवालय में यह बैठक चल रही थी।

इस कैबिनेट बैठक में शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर टू व्हिलर, फोर व्हिलर, मोटर बोट, नाव, ट्रैक्टर और ड्रोन के भाड़ा एवं इंधन भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि मद्य निषेध विभाग को स्वीकृत की गई है। साथ ही पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 370 पद तथा शिक्षकेतर कर्मियों के 89 पद यानि कुल 459 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है।

साथ ही सूबे में सूखे की बनती स्थिति के लिए 60 करोड़ रुपए की निकासी पर भी मुहर लगी है।


Copy