दिल्ली से लौटे तेजस्वी हुए हमलावर : नीति आयोग की रिपोर्ट के बहाने बिहार सरकार पर साधा निशाना

Edited By:  |
Reported By:
NITI AAYOG KE BAHANE TEJASVI NE NITISH SARKAR PER SADHA NISHANA NITI AAYOG KE BAHANE TEJASVI NE NITISH SARKAR PER SADHA NISHANA

PATNA:- नीति आयोग की रिपोर्ट पर बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।विरोधी दल को जहां नीतीश सरकार को घेरने का नया मौका मिल गया है वहीं सत्ताधारी दल इसके लिए नीती आयोग की रिपोर्टिंग के तरीके के सवाल उठा रही है।

इस क्रम में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने फिर से नीतीश सरकार पर हमला किया है।दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा नीति आयोग के साथ ही अपने पिता लालू यादव के सेहत को लेकर बात की। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता लालू यादवजी को डायबिटीज के साथ कई और इंफेक्शन हो गया है। डॉक्टर बेहतर इलाज में लगे हुए हैं और उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ होंगे

वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट के बहाने तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है।तेजस्वी ने कहा है कि उनके शपथ का क्या मतलब है उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा और भाजपा से नहीं मिलूंगा ।वहीं राजद विधायक के होटल में छापेमारी मामले में उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा ईमानदार पुलिस वाले अपना काम करें सचिवालय के बाहर भी शराब की बोतलें मिली थी उस मामले में क्या हुआ।

नीतीश सरकार का बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 साल में गरीबी और बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है।उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा में जीरो कुपोषण में जीरो कारखाना में जीरो.. इन लोगों ने क्या किया उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं है अब हर तरफ ट्रबल ही ट्रबल है।16 साल में बिहार को क्या मिला .. लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने 4 फैक्ट्री बिहार को दिया और रेलवे को मुनाफा दिया ।

एयरपोर्ट पर मीडिया के जरिए नीतीश पर हमला बोलने के साथ ही तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए भी बिहार सरकार पर निशाना साधा है।तेजस्वी ने ट्वीट करके लिखा कि NDA के 16 वर्षों में बिहारः- गरीबी में नंबर-1

अपराध में नंबर-1

पलायन में नंबर-1

कुपोषण में नंबर-1

भ्रष्टाचार में नंबर-1

बेरोजगारी में नंबर-1

शिशु मृत्यु दर में नंबर-1

शिक्षा में-0

स्वास्थ्य में-0

उद्योग-धंधों में-0

औद्योगीकरण में-0

IT और IT Parks में-0

नौकरी-रोजगार देने में-0


Copy