निजीकरण का विरोध : कोयला मजदूर यूनियन द्वारा 7वां अखिल भारतीय सम्मेलन रांची के CMPDI सभागार में हुई आयोजित

Edited By:  |
Reported By:
nijikaran kaa virodh nijikaran kaa virodh

रांची:कोयला मजदूर यूनियन के द्वारा सातवां अखिल भारतीय सम्मेलन राजधानी रांची के सीएमपीडीआई सभागार में आयोजित की गई. सम्मेलन में संगठनात्मक चुनाव की चर्चा के साथ सीएमपीडीआई कोयला क्षेत्र और पब्लिक सेक्टर की चुनौतियां पर गहन विचार विमर्श किया गया. केंद्र सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर को नीतिगत रूप से निजीकरण कर रही है. संगठन उसका पूर्ण विरोध करती आ रही है और निजीकरण के खिलाफ किस प्रकार आंदोलन चरणबद्ध रूप से विकसित हो इसके बारे में भी सम्मेलन में चर्चा की गई.

यह संगठन मूल रूप से रिसर्च करने का संगठन है. मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा जो राष्ट्रीय धरोहरों को निजीकरण कर रही है उस पर मूल रूप से यह संगठन रिसर्च करता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रवेंद्र कुमार ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ संगठनात्मक रूप से आंदोलनरत होकर केंद्र सरकार को पीछे धकेलने का काम करेगी.


Copy