निगरानी का बड़ा ACTION : 2 लाख घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार..घर से मिले 2 करोड़ की नगदी..

Edited By:  |
Reported By:
NIGRANI NE CARORE KE SAATH ENGINEERS KO KIYA ARREST. NIGRANI NE CARORE KE SAATH ENGINEERS KO KIYA ARREST.

Patna:-बिहार में एक बार फिर से एक करोड़पति इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है..निगरानी की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है.यह कार्रवाई पटना सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के खिलाफ हुई है.

दरअसल निगरानी की टीम को पटना सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के खिलाफ काम के एवज में घूस मांगने की शिकायत मिली थी जिसके बाद निगगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दानापुर के एक ठेकेदार को 16 लाख रुपये के भुगतान के एवज में दो लाख रुपये नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और उसके बाद संजीत के पटना और बक्सर स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची तो दंग रह गई.यहां से करीब 2.5 करोड़ की अचल संपत्ति व 30 लाख के गहना मिला है.निगरानी की टीम की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी.निगरानी विभाग के सूत्रों का कहना है कि अभियंता का घर भी भव्य है. इसके निर्माण और सजावट पर भी लाखों खर्च किए गए होंगे.


Copy