इंटरनेशनल क्रिकेट का बदला नियम : गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा

Edited By:  |
new rule for international cricket new rule for international cricket

NEW DELHI : क्रिकेट के नियमों में आईसीसी ने कई बदलाव किए हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अब गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी भी खिलाड़ी के कैच आउट होने पर जो नया बल्लेबाज आएगा वही स्ट्राइक लेगा। भले ही इसके पहले दोनों बल्लेबाज रन दौड़कर छोर बदल चुके हों। बल्ले या व्यक्ति के कुछ हिस्से का पिच के भीतर रहना जरूरी है।

अगर बल्लेबाज या बल्ला पिच से बाहर जाता है तो अंपायर उसे डेड बॉल घोषित करेगा। ऐसी गेंद जिसपर बल्लेबाज पिच के बाहर जाने को मजबूर हो, वो नो बॉल होगी। गेंदबाज जब दौड़ना शुरू करे तो उस समय अनुचित व्यवहार करने पर अंपायर गेंद को डेडबॉल करार देकर बल्लेबाजी टीम को पांच रन दे सकते हैं।

अभी नॉन स्ट्राइकर को रन आउट तो किया जा सकता है, लेकिन इसे रन आउट फ्राम अनफेयर प्ले कहा जाता है, अब इसे रन आउट कहा जाएगा। अब तक गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज स्ट्राकर को क्रीज से बाहर निकलते देख उसे रन आउट कर सकता था। अब इसे डेट बॉल करार दिया जाएगा।


Copy