Bihar Assembly ByElection 2024 Result : बिहार में NDA की सुनामी, उपचुनाव में कर दिया क्लीन स्विप, RJD का सूपड़ा साफ
PATNA :बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 में NDA ने कमाल कर दिया है और क्लीन स्वीप किया है। उपचुनाव में मिली सभी चारों सीटों पर मिली धमाकेदार जीत से NDA के नेता गदगद है। पार्टी दफ्तर में लगातार मिठाइयां बांटी जा रही है और पार्टी नेता खुशी जता रहे हैं। तरारी उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के विशाल प्रशांत को निर्वाचन आयोग ने जीत का सर्टिफिकेट सौंप दिया है। उन्होंने 10 हजार 612 वोटों से CPI-ML के राजू यादव को मात दी है।
बिहार में NDA की सुनामी
इस जीत से खुश NDA के नेता अब से थोड़ी देर बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि दो बजकर 45 मिनट के करीब NDA के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और उन्हें बधाई देंगे।
उपचुनाव में कर दिया क्लीन स्विप
गौरतलब है कि इमामगंज में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है। वहीं, तरारी में बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 10612 वोटों के अंतर से CPI-ML को हरा दिया है। आरजेडी की गढ़ मानी जाने वाली रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को हरा दिया। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। वहीं, बेलागंज सीट पर RJD का तीन दशक पुराना किला ढह गया। यहां से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वजीत सिंह को जेडीयू की मनोरमा देवी ने हरा दिया।
बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी ने 21391 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने RJD सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को मात दी। बता दें कि यह सीट आरजेडी का गढ़ रही है। सुरेंद्र यादव लगातार आठ बार यहां से विधायक रहे।