नवरात्र पर CM हेमंत सोरेन ने दी बड़ी सौगात : 70 युवाओं को नियुक्ति पत्र और आवासीय विद्यालयों का किया ऑनलाइन शिलान्यास
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को प्रोजेक्ट भवनरांची में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद अंतर्गत नवचयनित 35 लॉ एग्जीक्यूटिव,4 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और 21 अस्सिटेंट इंजीनियर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री रामेश्वर उराव, मंत्री वैद्यनाथ राम समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर खूंटपानी-चाईबासा,नवाडीह-बोकारो एवं मसलिया-दुमका में विद्यालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. वहीं विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण पदक स्थान प्राप्त करने वाले (60)विद्यालयों को सम्मानित किया. सीएम ने जैक,सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा है कि हमने बच्चों के लिए दायरा बढ़ाये हैं. सभी क्षेत्र में आप अपना अलग पहचान बनाएं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बच्चों को विदेशों तक पढ़ने के लिए भेज रही है. इसका पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है. सरकार हर साल 25 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजती है. आज खुशी का दिन है. मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर 3 विद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ने 70 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने जैक बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं ICSE बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. सीएम ने 3 लाख का चेज लैपटॉप ओर 1 मोबाइल देकर समानित किया है.