मान जाइए..मंत्रीजी : पटना के डीएम और एसएसपी देर रात पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा के आवास

Edited By:  |
Reported By:
NARAZ MINISTER JIVESH MISHRA KE GHAR PAHUCHE PATNA DM AUR SSP NARAZ MINISTER JIVESH MISHRA KE GHAR PAHUCHE PATNA DM AUR SSP

PATNA:- बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा खुद की गाड़ी रोके जाने को लेकर अभी भी नाराज मे नजर आ रहें हैं।उनके तेवर को देखतेे हुए पटना जिले के डीएम और एसएसपी मंत्रीजी से मिलने देर रात उनके आवास पहुंचे और काफी देर तक तीनों की बातचीत हुई।

इस मुलाकात को लेकर डीएम और एसएसपी ने मीडियाकर्मियों से कुछ नहीं कहा पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनकी गाड़ी को रोककर सुरक्षाकर्मियों ने गलत किया है।पूरा मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास है।विधानसभा अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा वह उन्हें मंजूर होगा पर मंत्रियों के साथ इस तरह का बर्ताव करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही चाहिए।

मंत्री जीवेश मिश्रा से जब पूछा गया कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसा कोई पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी नहीं है जो माननीय मंत्री की इज्जत ना करें इस पर मंत्री जीवेश ने कहा कि जिस सज्जन या अधिकारी ने यह बयान दिया है उनको कम से कम इस समय ऐसा बयान नहीं देना चाहिए ।

गौरतलब है कि गुरूवार को विधानसभा जाते समय मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दी थी जिससे मंत्री आग बबूला हो गए थे।इस मुद्दे को उन्हौने विधानसभा मे उठाते हुए पटना के डीएम और एसएसपी पर कार्रवाई की मांग की थी।मंत्री की मांग का विपक्षी दलों नें भी समर्थन किया था और सदन में हंगामा किया था।इस हंगामा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की थी फिर गृह सचिव एवं डीजीपी को तलब किया था।इस मामले में अपर गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने मंत्री का सम्मान करने की बात कहते हुए बोला था कि मामले की जांच की जा रही है।अब देखना है कि विधानसभा अध्यक्ष और सरकार इस मामले पर क्या एक्शन लेती है..


Copy