नक्सलियों का उत्पात : गिरिडीह में डायनामाइट लगाकर पुल को उड़ाया

Edited By:  |
Nakshalio ne bridge ko visphot kar uraya Nakshalio ne bridge ko visphot kar uraya

गिरिडीह- झारखंड में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारागढ़ा गांव के समीप बराकर नदी पर बने पुल के एक हिस्से को नक्सलियों ने उड़ा दिया है. घटनास्थल पर नक्सलियों ने कई पर्चे भी छोड़े हैं जिसमें गिरफ्तार नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गई है,वहीं आमलोगों से 21 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाए जा रहे प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैला हुआ है।

गौरतलब है कि नक्सली संगठन अपने नेता प्रशांत बोस की रिहाई की मांग को लेकर प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इन्होंने पुल को ध्वस्त कर दिया है


Copy