नहीं रहे पूर्व अंपायर असद रऊफ : 200 से ज्यादा मैचों में की थी अंपायरिंग, क्रिकेट जगत में छाई मायूसी

Edited By:  |
nahin rhe purv umpire asad rauf nahin rhe purv umpire asad rauf

DESK : ICC के पूर्व अंपायर और पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे असद रऊफ का निधन हो गया। खबर मिलते ही क्रिकेट जगत में सन्नाटा छा गया। एलीट पैनल का हिस्सा रह चुके रऊफ ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली । जानकारी मिल रही है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है।

असद रऊफ के भाई ताहिर रऊफ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ICC के पूर्व अंपायर असद रऊफ अब इस दुनिया में नहीं रहें। उन्होंने बताया कि क्रिकेट कैरियर ख़त्म होने के बाद वो लाहौर में जुटे की दुकान चला रहे थे। बीते दिन रोज की तरह ही दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

बता दें कि असद ने अपने 13 साल के करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. उन पर 2013 आईपीएल सीजन में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। फिर असद रऊफ को 2016 में बीसीसीआई के द्वारा 5 साल का प्रतिबंध लगाया था। क्रिकेट के सभी प्रारुपों में अंपायरिंग करने पर बैन लगाए जाने के बाद असद रऊफ लाहौर के लांडा बाजार में कपड़े और जूतों की एक सेकेंड हैंड दुकान चला रहे थे।


Copy