71 हजार नौकरी : मोदी सरकार ने बांटे नियुक्ति पत्र..नीतीश-तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के वादे पर सवाल

Edited By:  |
modi government distributed 71 thousand jobs,questions raised on nitish tejashwi 10 lakhl jobs. modi government distributed 71 thousand jobs,questions raised on nitish tejashwi 10 lakhl jobs.

Desk:-बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार की तरह ही केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र दे रही है.इस कड़ी में केन्द्र सरकार ने आज देशभर में नियुक्ति पत्र समारोह का आयोजन किया जिसमें पीएम मोदी ने विभिन्न विभागों के करीब 71 हजार नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दी है.इस अवसर पर पीएम मोदी ने ऑनलाइन के जरिए युवाओं को संबोधित किया और प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिए.वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े दरभंगा के राजू कुमार को रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया.

वहीं इस रोजगार मेला को लेकर पटना और रांची में भी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कई केन्द्रीय मंत्री और एनडीए के सांसद और विधायक शामिल हुए.पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बिहार के नेता विरोधी दल विजय सिन्हा,परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी समेत कई विधायक एवं विधान पार्षद शामिल हुए है.मोदी के संबोधन के बाद मंत्री ने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया.

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए गिरीराज सिंह एवं अन्य वक्ताओं ने बिहार की नीतीश एवं तेजस्वी सरकार पर निशाना साधा.गिरीराज सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार रोजगार को लेकर लगातार काम कर रही है.पीएम मोदी ने परीक्षा को लेकर काफ़ी सुधार किया गया है

.

बिहार के नीतीश-तेजस्वी की डबल इंजन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे एक घंटे से जायदा जाम में फँसे रहे.पीएम मोदी ने मुद्रा लोन देने का काम कर रही है.स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओं को रोज़गार दिया है.विरोधी रोज़गार को लेकर सवाल खड़ा करता है, लेकिन मोदी जी ने जो काम किया है उससे युवाओ का आत्मविश्वास बढ़ा है.एफ़ीएफ़ में लगातार बढ़ोतरी की है.ये आकड़े झूठे नहीं हो सकते है.पीएम मोदी ने जो सपना देखा है ..उसको आज के युवा पूरा करने का काम करेंगे.वहीं नीतीश-तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे को लेकर भी निशाना साधे हैं.

वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रांची के दरभंगा हाउस के सीसीएल परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए.इस दौरान पशुपति पारस ने मोदी सरकार का काम की तारीफ करते हुए कई युवाओं को नियुक्ति पत्र दी.


Copy