पलटवार : माफी नहीं मांगेंगे RJD मंत्री रामानंद यादव.. सुशील मोदी के मानहानि की नोटिस का देंगे जवाब..

Edited By:  |
Reported By:
Minister ramanad yadav mafinama nahi degen.. Minister ramanad yadav mafinama nahi degen..

Patna:-बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर लगाए आरोप पर आरजेडी नेता और बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव कायम हैं.कशिश न्यूज से बात करते हुए मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि अभी उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है.जब नोटिस मिलेगा तो उनको जवाब देगें और इसकी पूरी जानकारी मीडिया को भी देंगे.

बताते चलें कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सुशील मोदी ने नीतीश सरकार में शामिल आरजेडी के मंत्रियों पर विशेष रूप से निशाना साधा था.इस दौरान सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के खेतान मार्केट और लोदीपुर का निर्माणाधीन मॉल की जमीन पर सुशील मोदी ने जबरदस्ती कब्जा कर मार्केट का निर्माण कराया है.इस आरोप के बाद सुशील मोदी ने रामनंद यादव पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी थी.इस क्रम में सुशील मोदी के अधिवक्ता ने एक कानूनी नोटिस मंत्री रामानंद यादव को भेजे जाने की मीडिया में जानकारी दी थी.इसी से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि वे माफी मागंने की बात बेमानी है.अभी तक नोटिस उन्हें नहीं मिला है,पर जब नोटिस मिलेगा तो वे उसका जवाब भी देगें और उससे संबंधित जानकारी मीडिया के समक्ष भी रखेगें.


Copy