मौसम विभाग का अनुमान : राज्य के लगभग सभी जिलों में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

Edited By:  |
Reported By:
mausam vibhag ka anumaan mausam vibhag ka anumaan

रांची:मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव अब हुआ सक्रिय. देर शाम बंगाल की खाड़ी से होते हुए उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में होगा 100% सक्रिय जिसकी वजह से राज्य के लगभग सभी जिलों में देर शाम तक भारी बारिश की संभावना है. खासकर उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भाग में 40 से 50 डिग्री तेज हवा के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है. 19 ,20 और 21 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव पूरी तरह से सक्रिय होने की वजह से उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के इलाकों में तापमान में कमी होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में मॉनसून सक्रिय होने की वजह से झारखंड में बारिश का अनुपात थोड़ा बढ़ा है लेकिन औसतन से अभी कम चल रहा है.


Copy