मौसम में बदलाव की उम्मीद : राज्य के खूंटी, बोकारो, सरायकेला खरसावां जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना

Edited By:  |
Reported By:
mausam mai badlav ki ummid mausam mai badlav ki ummid

रांची:मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट. उत्तर पश्चिमी मध्य भाग में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की वजह से झारखंड में भी इसका पड़ेगा असर.22-23अप्रैल से मौसम में थोड़ी होगी बदलाव. राज्य के खूंटी, बोकारो, सरायकेला खरसावां जिले में अगले दो से3घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. साथ में वज्रपात होने की भी संभावना विभाग के द्वारा बताया गया है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कल22अप्रैल को साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर राज्य के कई जिलों पर पड़ेगा. पूर्वी मध्य भाग में झारखंड के कई जिलों में लगभग30से40किलोमीटर की तेज हवा के साथ साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.

विभाग के द्वारा बताया गया है कि बढ़ते तापमान में थोड़ी कमी आएगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं राज्य के कई जिलों में बारिश होने की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट होगी.


Copy