Jharkhand News : सरायकेला जिले के गम्हरिया गोदाम में लगी भीषण आग, टीम मौके पर पहुंची
सरायकेला :-घटना के करीब पंद्रह दिन बाद रांची से जेएसएससी की एक उच्च स्तरीय टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। इस टीम में जेएसएससी के उप निदेशक सुधीर कुमार और वरीय अधिकारी रजनीश कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सरायकेला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सहायक प्रबंधक मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूरे गोदाम का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां रखे गए अनाज की स्थिति का आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोदाम में रखे ज्यादातर अनाज पूरी तरह जल चुके हैं, जबकि जो बचा हुआ था वह आग बुझाने के दौरान पानी से खराब हो गया। अधिकारियों ने बताया कि अब इस अनाज की गुणवत्ता की जांच के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया गया है, जो सैंपल लेकर इसकी जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी। इससे यह तय किया जाएगा कि क्या यह अनाज इंसानों के उपभोग के योग्य है या नहीं। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत भी हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। हालांकि, घटना को हुए दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि गोदाम में कई हजार क्विंटल अनाज जलकर खाक हो गया,जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।





