मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर मांगी गयी दुआएं : गिरिडीह में शब-ए-बारात अकीदत और एहतराम के साथ मना, रातभर मस्जिदों में रही रौनक
Edited By:
|
Updated :09 Mar, 2023, 12:36 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : शबे बरात यानि इबादत की रात. गिरिडीह के तमाम मुस्लिम इलाकों में अकीदत और एहतराम के साथ शबे बरात मनाई गई. इस अवसर पर भंडारीडीह,विशनपुर,पचंबा,तेलोडीह,बरवाडीह,स्टेशन रोड,बुढियाखाद समेत अन्य इलाकों में भी रात भर मस्जिदों में रौनक बनी रही.
बताया गया कि शबे बरात के अवसर पर मुस्लिम समाज ने सभी इलाकों की मस्जिदों और कब्रिस्तानों में रोशनी की व्यवस्था की थी और खूब आकर्षक ढंग से सजाया था. लोगों ने मस्जिदों में शबे बरात की विशेष नमाज अदा कर गुनाहों से तौबा, अच्छी सेहत व लम्बी उम्र की दुआएं की. इस रात न केवल पुरुष मस्जिदों में जाकर इबादत करते हैं बल्कि महिलाएं भी अपने घरों में जागकर नमाज अदा करती है और कुरान की तिलावत करती है. कुल मिलाकर इस्लाम को मानने वालों ने इस इबादत की रात पर ज्यादा से ज्यादा समय इबादतगाहो में गुजारे हैं.