मानसून ने दी दस्तक : JHARKHAND में शुरू हुई झमाझम बारिश..तो BIHAR के 11 जिलों बारिश का अलर्ट

Edited By:  |
MANSOON NE DI DASTAK.JAHRKHAND ME JHAMAJHAM BHARIS..BIHAR ME ALERT MANSOON NE DI DASTAK.JAHRKHAND ME JHAMAJHAM BHARIS..BIHAR ME ALERT

Desk:-झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है..वहीं बिहार के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.मानसून के आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है,हलांकि बिहार के कई जिलों में अभी भी गर्मी की तपिश से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है।इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिया था कि 15 जून से मानसून प्रवेश कर जाएगा .मानसून के प्रवेश करते ही कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है,जबकि कई इलाकों में आकाश में बादल छाए हुए हैं.इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

दूसरी ओर बिहार में मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है,वहीं 5 जिलों में लू पड़ने की आशंका जताई है..मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाचरण, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, शिवहर मधुबनी और अररिया जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश की होने की संभावना है और इनमें से कई जिलें में बारिश हुई भी है.इससे इन इलाकों के मौसम खुशनुमा हुआ है.वहीं दूसरी ओर कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिले में लू का अलर्ट जारी किया है।इसलिए इन इलाके के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


Copy